रायपुर। रेलवे प्रशासन दुर्ग से चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब जाने वाले अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने लगेगी। दरअसल, कोरोना काल के बाद से अभी तक रेलवे ने ट्रेनों का सामान्य परिचालन पूरी तरह से शुरू नहीं किया है। सीमित संख्या में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ मिलने में परेशानी होती है।

ऐसे में रेल प्रशासन ने वर्तमान में संचालित हो रही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20847 /20848 दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 24 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19, 24 और 26 नवंबर को दी जाएगी। गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 और 23 नवंबर 2021 को उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा दुर्ग से 25 नवंबर को उपलब्ध रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग- अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।

बताते चलें कि दुर्ग से नौतनवा और कानपुर की ट्रेन शुरू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में जाने वाले यात्रियों को खासा फायदा होगा। उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा। इसके साथ ही उधमपुर और अजमेर की ट्रेन शुरू होने से राजस्थान और पंजाब की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को लाभ होगा।

By admin