रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय से आयोजित कार्यक्रम में 11 नगरीय निकायों को 67 करोड़ 13 लाख रुपए के 357 विकास कार्याें का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। ये सभी कार्य 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। 

नगरीय प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जिन कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास किया उनमें नगर पालिका निगम बीरगांव में 21 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से 17, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में 5 करोड़ रुपए की लागत से 40, नगर पंचायत नरहरपुर में 3 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से 23 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन शामिल हैं। 

इसी प्रकार नगर पंचायत मारो में 2 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से 6, नगर पालिक परिषद बैकुण्ठपुर में 5 करोड़ रुपए की लागत से 40, नगर पालिका परिषद शिवपुरचर्चा में 6 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से 31, नगर पंचायत भैरमगढ़ में 2 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से 13 विकास कार्य शामिल हैं।

इसके अलवा नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 9 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 81, नगर पंचायत प्रेमनगर में 3 करोड़ रुपए की लागत से 10, नगर पंचायत कोंटा में 3 करोड़ रुपए की लागत से 61 और नगर पंचायत भोपालपटनम में 4 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से 35 विकास कार्य शामिल हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के विकास के लिए विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। 

यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि अभी शनिवार को ही दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य होने के लिए पुरस्कृत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित भी किया गया है।

By admin