रायपुर। मुख्यमंत्री ट्राफी जूनियर एवं सबजूनियर बालक -बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी, जिसमें विजेताओं को पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल एवं डबल कैटेगरी में स्पर्धा आयोजित होगी। प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल के विजेताओं के लिए कुल पांच लाख तक की नकद राशि का पुरस्कार रखा गया है।

नया रायपुर स्थित आइटीएम यूनिवर्सिटी के बैडमिंटन अकादमी में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ और आईटीएम बैडमिंटन अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो. नितिन पुटचा ने किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह, आइटीएम ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य माधव नायडू, आइटीएम ग्रुप की सीएसआर हेड पल्लवी मघु, नेशनल जूनियर बैडमिंटन कोच एवं बैडमिंटन अकादमी डायरेक्टर संजय मिश्रा इस दौरान उपस्थित थे।

प्रो-चांसलर प्रो. नितिन पुटचा ने कहा कि बैडमिंटन अकादमी के ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगा। वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को बैडमिंटन खेल के प्रशिक्षण के प्रति उत्साहित करें, जिससे प्रदेश को इस खेल में नई पहचान मिल सके।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल में बढ़ावा देने के लिए रायपुर में बैडमिंटन एकेडमी खोलने की घोषणा सितंबर में की थी। इसका मकसद है कि राज्य से ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके, जो राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। इसके अलावा अन्य खोलों में भी राज्य सरकार काफी सक्रियता दिखा रही है।

By admin