रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कालिंजर के लिए रायपुर से रवाना हुए। यूपी रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों पर बड़ा निशाना साधा। सीएम ने कहा कि यदि ये राज्य के मंत्रियों को मिलने का समय नहीं देते,
इसका मतलब है कि ये लोग जाने वाले हैं। इनका घमंड सातवें आसमान पर है। हरियाणा चुनाव में इनको जवाब मिल चुका है, लेकिन हरियाणा चुनाव में जो नतीजे निकले, यदि यही नतीजे पांच राज्यों के चुनाव में आते हैं तो पेट्रोल और डीजल के दाम यूपीए के कार्यकाल के हो जाएंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने सिकन्दर को लेकर योगी आदित्यनाथ के अतथ्यात्मक बयान पर नसीहत दी। सीएम ने कहा- इतिहास में जीना नहीं चाहिए। इतिहास में जो हुआ वर्तमान को सीखना चाहिए, उसे आगे बढ़ाना चाहिए। इनका इतिहास का ज्ञान कैसा है इससे समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री बिहार जाते हैं और तक्षशिला को बिहार का बता देते हैं। जब गोरखपुर जाते हैं तो कहते हैं गोरखनाथ और कबीर जी सत्संग किया करते थे। ऐसी बातें करते हैं जो कहीं मैच नहीं करती। लोगों को गुमराह करने करने के लिए इतिहास की बात करते हैं। सीएम कालिंजर से बांदा के लिए जाएंगे, उसके बाद रायपुर वापसी होगी।
बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा के पूरी धान खरीदी पर प्रस्तावित प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभी हरियाणा और हिमाचल के उपचुनाव में हारे तो 5 रूप्ये और 10 रुपये दाम कम किये। यूपी हारेंगे तो यूपीए के दाम पर आ जाएंगे। भूपेश बघेल ने सेस हटाने की मांग की। भूपेश बघेल ने कहा ,केंद्र एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार की दरों पर ले आए। पेट्रॉल में नौ रुपया और डीजल में 3.56 रुपया इस दर पे ले आये।
भूपेश ने कहा ये व्यापारी जैसे व्यवहार करते हैं। आप पहले 30-35 रुपया बढ़ा दो और फिर 5-10 रुपया कम कर दो। फिर कहो छूट दे देंगे।