रायपुर। कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनियाभर में दहशत है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) ने नई गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके अनुसार रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) और जगदलपुर एयरपोर्ट (Jagdalpur Airport) में एक हेल्प डेस्क बनाया जाएगा।

इसके साथ ही हेल्प डेस्क पर विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, कोविड-19 जांच रिपोर्ट, टीकाकरण, भारत आने के बाद क्वारेंटाइन और कोविड-19 के लक्षण संबंधी जानकारी लिया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने एट रिस्क देशों की सूची जारी की है।

नई गाइडलाइन में प्रभावित देशों से आने वाले लोगोें की स्क्रीनिंग एवं सर्विलांस के लिए जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी जिलों को राज्य सर्विलांस इकाई से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची प्राप्त करने और उनको 7 दिन अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन रखने का निर्देश दिया है।

By admin