नारायणपुर। माओवादियों ने नारायणपुर के करमरी ग्राम पंचायत में सरपंच पति बिरजूराम सलाम की निर्मम हत्या कर दी। वे मृतक के पास से करीब 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन ले गए हैं। नारायणपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर फरसगांव थाना क्षेत्र में उन्होंने एक जेसीबी को भी आग के हवाले करने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात लगभग 30 के नक्सली वहां मौजूद थे। बताते चलें कि मारे गए साथियों की याद में नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद का ऐलान किया है।

इसके एक दिन पहले भांसी-कमालूर के पास पटरी उखाड़ कर रेल को बेपटरी कर दिया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इसके साथ ही रेलगाड़ी के इंजन पर बैनर बांध कर भारत बंद का ऐलान भी किया है। 27 तारीख को बंद को लेकर नक्सलियों ने पोटाली से बुरगुम सड़क पर भी शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए थे। इसमें बस्तर बटालियन भर्ती का विरोध करने के साथ ही मारे गए नक्सलियों के विरोध में बंद का ऐलान भी किया गया है। इसकी पुष्टि करते एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही भांसी- बचेली थाना के साथ दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम इलाके में रवाना कर दी।

By admin