रायपुर। प्रदेश में रविवार को 15 हजार 100 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं है। रविवार को प्रदेश की औसत पाजिटिविटी दर 0.17 फीसद रही। बतादें कि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,06,967 पहुंच चुकी है। वहीं 9,93,044 लोग अस्पताल औऱ होम आइशोलेशन से स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 330 पहुंच गई।

प्रदेश के इन जिलों में मिले नये केस

रविवार को हुई 15,100 सैंपलों की जांच में 25 नए केस मिले। जिसमें कोरबा में 6, जांजगीरचांपा में 5, रायगढ़ में 4, दुर्ग और रायपुर में 2-2, राजनांदगांव, बालोद, महासमुद, बिलासपुर और बस्तर में 1-1 मरीज शामिल है।

रायपुर और रायगढ़ में अधिक सक्रिय मरीज

प्रदेश में रविवार की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या 330 रह गई। सबसे अधिक सक्रिय मरीज रायपुर और दूसरे नंबर पर रायगढ़ में सक्रिय मरीज है। बतादें कि रायपुर में 58, रायगढ़ में 56, दुर्ग में 43, राजनांदगांव में 12, बालोद में 5, बेमेतरा में 7, कबीरधाम में 4, धमतरी में 19, बलौदाबाजार में 7, महासमुंद में 9, गरियाबंद में 3, बिलासपुर में 16, कोरबा में 21, जांजगीरचांपा में 12, मुंगेली में 5, गौरेलापेंड्रामारवाही में 6, सरगुजा में 1, बलरामपुर में 3, जशपुर में 8, बस्तर में 12, कोंडागांव में 3, दंतेवाड़ा में 9 कांकेर में 8 और बीजापुर में एक सक्रिय मरीज है।

1.79 करोड़ को लग चुकी वैक्सीन की पहली डोज

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अच्छी रफ्तार में चल रही है। इन दिनों प्रदेश में धान खरीदी चल रही है तो वहां भी लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। बतादें कि प्रदेश में 99.67 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। यानी प्रदेश की करीब आधी आबादी को दोनों डोज मिल चुकी है। वहीं राज्य की लगभग 91 फीसद आबादी को पहला टीका लग चुका है। प्रदेश के 2 करोड़ 79 लाख 97 हजार 472 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।

By admin