Railways haRail roko movement in Firozpur also affected in Chhattisgarhs canceled these trains from Durg, Raipur and Bilaspur routes.

भिलाई। आगामी दिनों में यदि आप रेलयात्रा का प्लान बना रहे हैं तो पहले पूरी जानकारी ले लें, क्योंकि रेलवे द्वारा आगामी दिनों में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस दौरान दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस दौरान दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाना है। यह कार्य 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका जा रहा है। इनमें रद्द होने वाली गाड़ियों की संख्या अधिक है।

रद्द होने वाली गाडियों की सूची

– दिनांक 15 व 22 दिसम्बर 2021 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 16 व 23 दिसम्बर 2021 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 15, 17 व 22 दिसम्बर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 17, 19 व 24 दिसम्बर 2021 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 12 व 19 दिसम्बर 2021 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 15 व 22 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 14 व 21 दिसम्बर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 16 व 23 दिसम्बर 2021 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 13 दिसम्बर 2021 से 21 दिसम्बर 2021 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 तक गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-   बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 13 दिसम्बर 2021 से 21 दिसम्बर 2021 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 14, 19 व 21 दिसम्बर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 15, 20 व 22 दिसम्बर 2021 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां
दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 तक गाडी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त तथा चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

By admin