रायपुर। प्रदेश के कांकेर जिले में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने अधिकार रैली निकाली। छह सूत्रीय मांगों को लेकर समाज ने सड़क की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुए चारामा में शनिवार को चक्काजाम कर दिया। सर्व पिछड़ावर्ग समाज के हजारों लोग सड़क पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि प्रदेश में हमारी आबादी 52 फीसद है। इस आधार पर हमें 27 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग के प्रदर्शन के चलते रायपुर-जगदलपुर हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इससे चलते लोग खासे परेशान रहे। प्रदर्शन के चलते बसों के खड़ी हो जाने से बच्चे व महिलाएं अत्यधिक परेशान रही। देर शाम को जब अधिकारियों ने समाज से चर्चा की तब वे शांत हुए और धरने से उठे।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की यह है मांगें
1. राज्य पिछड़ा वर्ग के आबादी के आधार पर 27 फीसद आरक्षण।
2. राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना करने की मांग।
3. पिछड़ा वर्ग को पांचवी अनुसूची में शामिल किया जाए।
4. जिन ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग की बहुलता है, ऐसे पंचायत में पिछड़ा वर्ग के सरपंच पद आरक्षित हो।
5. सभी आश्रम व छात्रावास में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए स्वतः आरक्षण और छात्रवृत्ति एक समान किया जाए।
6. पिछड़ा वर्ग परम्परागत वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्र जो वर्तमान में लंबित है, उसे तत्काल प्रदाय किया जाए।