Urban body elections: All preparations completed in the district

दुर्ग। जिले में आगामी 20 दिसंबर को नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल के 170 वार्डों व नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 हेतु पार्षद का निर्वाचन होना है। जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। सभी निकायों 171 वार्डों में 720 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 170 भाजपा 171 कांग्रेस 14 बसपा के तथा 301 निर्दलीय अभ्यार्थी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त निकायों लिए 20 दिसंबर को होने वाले मतदान एवं 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।

इसके लिए कुल 733 मतदान केंद्रों हेतु 810 मतदान दलों का गठन कर उनके मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त दलों को 19 दिसंबर को संबंधित वितरण स्थल से मतदान सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्रों पर भेजे जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। भिलाई निगम हेतु कल्याण कॉलेज, रिसाली निगम हेतु टंकी मरोदा स्कूल, भिलाई-चरोदा निगम हेतु डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय, जामुल नगर पालिका हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल तथा उतई हेतु दानवीर तुलाराम महाविद्यालय में क्रमशः 32, 13, 12, 03, 01 काउंटर निर्धारित किया गया है। मतदान उपरांत मतदान सामग्री की वापसी 20 दिसंबर को उन्ही काउंटरों पर होगी। मतदान पेटियों को सुरक्षित रखने उक्त स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जहां सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है। मतगणना हेतु उक्त स्थानों पर मतगणना कक्ष तैयार कर गणना अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उक्त संपूर्ण कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का चिन्हांकन कर ड्यूटी लगाई गई है।

इस कार्य के लिए 810 मतदान दलों में 3250 मतदान अधिकारी, 70 सेक्टर ऑफिसर, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 350 वितरण-वापसी हेतु कर्मचारी, 650 मतगणना अधिकारी व कर्मचारी एवं लगभग 2000 पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। उक्त निकायों के अभ्यर्थियों के व्यय पर नजर रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। अभ्यर्थियों के व्यय लेखा जांच हेतु 30 व्यय लेखा संपरिक्षक संबंधित निकाय मुख्यालय में लगातार कार्य कर रहे हैं। संपूर्ण निर्वाचन पर नजर रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य से 03 आईएएस अधिकारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान एवं मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को सैनिटाइजर एवं मास्क के साथ ही प्राथमिक उपचार की आवश्यक दवाइयों की किट दी जा रही है। मतदान दिवस को मतदान के प्रतिशत की ऑनलाइन एंट्री के साथ-साथ मतगणना स्थल पर मतगणना की ऑनलाइन एंट्री के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिससे मतगणना का परिणाम जल्दी मिल सकेगा।

By admin