भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन रिकार्ड तोड़ नामांकन दाखिल किए गए। भाजपा व कांग्रेस के साथ ही बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही भिलाई निगम की तस्वीर भी साफ हो गई है। 70 वार्डों से 439 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 4 दिसंबर को स्कूटनी व 6 दिसंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का आबंटन किया जाएगा।
नामांकन के अंतिम दिन निगम परिसर में भारी भीड़ रही। भाजपा व कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में आज अपना नामांकन दाखिल किया। अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। निगम कार्यालय में रात 7 बजे तक नामांकन दाखिले का दौर चलता रहा। अंतिम दिन के आंकड़ों के बाद भिलाई निगम के चुनाव के लिए कुल 439 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
वार्ड 9 से सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में
मिली जानकारी के अनुसार नामंकन दाखिले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे। वार्ड क्रमांक 9 से सर्वाधिक 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा वार्ड 46 से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन भरें हैं। इसके अलावा वार्ड 1 व वार्ड 21 से 12-12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।
तीन वार्डों में भाजपा कांग्रेस की लड़ाई
निगम चुनाव में ऐसे वार्ड भी हैं जहां से भाजपा व कांग्रेस की सीधी टक्कर है। इन वार्डों में वार्ड 4, वार्ड 43 व वार्ड 58 शामिल हैं। इन वार्डों से एक भी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है। इन वार्डों में सीधी टक्कर है।
यहां देखे किस वार्ड से कितने प्रत्याशी
नगर निगम चुनाव के अंतर्गत वार्ड 2 से 8, वार्ड तीन से 10, वार्ड चार से 2, वार्ड 5 से 6, वार्ड 6 से 6 वार्ड 7 से 9, वार्ड आठ से 6, वार्ड 10 से 8, वार्ड 11 से 10, वार्ड 12 से 5, वार्ड 13 से 7, वार्ड 14 से 10, वार्ड 15 से 4, वार्ड 16 के 9, वार्ड 17 से 5, वार्ड 18 से 10, वार्ड 19 से 7, वार्ड 20 से 7, वार्ड 22 से 6, वार्ड 23 से 8, वार्ड 24 से 5, वार्ड 25 से 3, वार्ड 26 से 8, वार्ड 27 से 7, वार्ड 28 से 3, वार्ड वार्ड 29 से 9, वार्ड 30 से 9, वार्ड 31 से 3, वार्ड 32 से 4, वार्ड 33 से 5, वार्ड 34 से 9, वार्ड 35 से 10, वार्ड 36 से 3, वार्ड 37 से 6, वार्ड 38 से 11, वार्ड 39 से 4, वार्ड 40 से 5, वार्ड 41 से 8, वार्ड 42 से 6, वार्ड 45 से 2, वार्ड 44 से 9, वार्ड 45 से 4, वार्ड 46 से 13, वार्ड 47 से 4, वार्ड 48 से 6, वार्ड 49 से 6, वार्ड 50 से 6, वार्ड 51 से 5, वार्ड 52 से 6, वार्ड 53 से 3, वार्ड 54 से 9, वार्ड 55 से 4, वार्ड 56 से 7, वार्ड 57 से 10, वार्ड 58 से 2, वार्ड 59 से 5, वार्ड 60 से 3, वार्ड 61 के 3, वार्ड 62 से 2, वार्ड 63 से 6, वार्ड 64 से 6, वार्ड 65 से 7, वार्ड 66 से 4, वार्ड 67 से 4, वार्ड 68 से 6, वार्ड 69 से 11 व वार्ड 70 से 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।