कांकेर। नशे के कारोबार में लगे माफियाओं की छ्त्तीसगढ़ में बड़ा कारोबार फल-फूल रहा है। लग्जरी गाड़यों से यहां लाकर दूसरे राज्यों में सफ्लाई का मामला लगातार सामने आ रहा है। माफियाओं का तार पूरे देशभर में फैला हुआ है। आज नशे का फिर बड़ा जखीरा पकड़ाया है।

कांकेर पुलिस को इसमें बड़ी सफलता मिली है। मुखबीर की सूचना पर तीन लग्जरी कारों में दो क्विंटल गांजा जप्त किया है। इसमें चार आरोपी शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा को मुखबीर से गांजे की तस्कारी की जानकारी मिली थी। उसके बाद निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल व अनुविभागीय अधीकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस की टीम गाड़ियों को पकड़ने में सफल हुए।

तीन लकजरी करों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन होने की मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा तीन कारों से दो क्विंटल गांजा जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

तीन चेक पोस्ट लगाकर की गई जांच
मामले के अनुसार 22 दिसंबर की रात्रि में कांकेर पुलिस को सूचना मिली थी कि लग्जरी कार स्वीफ्ट डिजायर, मारुती स्वीफ्ट और टवेरा में उड़ीसा से कांकेर होते हुए मध्य प्रदेश ग्वालियर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद जगदलपुर एनएच-30 पर तीन स्थानों पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाया गया।

पड़के गए ये हैं आरोपी और जब्त गांजा
जांच के दौरान आतुरगांव, कुलगांव एंव घड़ी चौक में लगे चेक पोस्ट में संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। जहां स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी-07 सीडी 7952 की जांच में आरोपी संजय जाटव पिता भंवर सिंह (34 साल) निवासी ग्वालियर के कब्जे से 16 पैकेटों में 66 किलो गांजा जप्त किया गया। वहीं वाहन टवेरा क्रमांक एमपी 07, बीए 2212 में आरोपी दीपक शामंतो पिता रंजन शामंतो (39 साल) निवासी राउरकेला उड़ीसा वर्तमान निवासी ग्वालियर एवं योगेश अटेरिया पिता रामेशचंद अटेरिया (35 साल) निवासी ग्वालियर के कब्जे से 16 पैकेटों में 74 किलो गांजा जप्त किया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक एमपी 07, सीकें 3240 मारुती स्वीफ्ट की जांच में आरोपी कपील चकोटिया पिता लक्ष्मण चकोटिया (24 साल) निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश की तलाशी में कार की डिक्की में रखा 22 पैकेटों में 62 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

उड़ीसा से खरीदकर मध्य प्रदेश ग्वालियर ले जा रहे थे गांजा
एसपी ने बताया कि तीनों गाड़ी में सभी आरोपी एक राय से योजना बनाकर कोरापुट उड़ीसा से अवैध गांजा खरीदी कर ग्वालियर मध्य प्रदेश बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने ये बात कबूली है। इनके खिलाफ कांकेर पुलिस ने धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं लग्जरी तीनों कारों की किमत 30 लाख रुपए अनुमानित है जिन्हें जप्त किया गया।

By admin