रायपुर। बिरगांव में चल रहे चुनाव के पहले एक घंटे में अब तक 5300 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी अब तक करीब 7 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बिरगांव में कुल 95 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की लंबी कतार भी देखने को मिली।

————-

आम निर्वाचन सुबह 8 से 9 बजे का मतदान प्रतिशत
नगर पालिक निगम
1.बीरगांव- 7.25
2.भिलाई – 1.52
3.रिसाली-3.64
4.भिलाई चरोदा -2.25
नगर पालिका परिषद
1. मारो(बेमेतरा -4.66
2.जामुल (दुर्ग) -2.81
3.सारंगढ़ (रायगढ़) -5.87
4 बैकुंठपुर (कोरिया) -11.14
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -1.27
नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर) -15.98
2.नरहरपुर (कांकेर)- 19.64
3.कोंटा (सुकमा)-21.70
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-14.80
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 14.14

श्रमिकों को मतदान के लिए मिलेगा अवकाश

कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी दी गई है। जिन कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है वहां प्रथम पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घंटे का अवकाश दिया गया। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अन्तर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी गई है। इस संबंध में आयोग ने निर्देश जारी किया है।

कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन

सभी मतदान केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किया है कि मतदान के 3 दिन पहले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के कोविड-19 संक्रमित मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग से ले लें। प्राप्त सूची के मरीजों को वार्ड और मतदान केन्द्र अनुसार सूचीबद्ध करने के साथ इन सभी मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ मतदान करने की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे सभी संक्रमित मरीजों की सूची संबंधित सेक्टर अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी को सामग्री वितरण स्थल पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आम चुनाव में 7.78 लाख और उपचुनाव में 25.75 हजार मतदाता

आम चुनाव और उपचुनाव के तहत नगरीय निकायों के 385 वार्डाें में 1035 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जाएंगे. नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 3 लाख 87 हजार 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

By admin