Bhilai Corporation released another list of BJP for 10 wards

भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भिलाई तीन चरोदा निगम का मैदान तैयार हो गया है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने नए व पुराने चेहरों का संतुलन बनाने का प्रयास किया है। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भिलाई चराेदा निगम की तस्वीर साफ हो गई है।

कांग्रेस की सूची के अनुसार वार्ड  1 से रामेश्वरी साहू, वार्ड 2 से पारस बंछोर, वार्ड 3 से संतोषी निषाद, वार्ड 4 से टिकेश्वर वर्मा, वार्ड 5 से कुंती लहरें, वार्ड 6 से दीप्ति वर्मा, वार्ड 7 से संतोष तिवारी, वार्ड 8 से हेमंत वर्मा, वार्ड 9 से रीना वर्मा, वार्ड 10 से मोहम्मद जुनेद, वार्ड 11 से सत्यनारायण वर्मा, वार्ड 12 से उषा ध्रुव, वार्ड 13 से विजयलक्ष्मी, वार्ड 14 से देव कुमारी भलवी, वार्ड 15 से डे साहब वर्मा, वार्ड 16 से मधु स्वर्णकार, वार्ड 17 से राजेश दांडेकर, वार्ड 18 से कमलेश कुमार साहू, वार्ड 19 से मनीष वर्मा व वार्ड 20 से श्रेया चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी प्रकार वार्ड 21 से पवन निषाद, वार्ड 22 से विमला बंछोर, वार्ड 23 से टोन इंद्र कुमार ठाकरे, वार्ड 24 से रमाशंकर वर्मा, वार्ड 25 से एस वेंकटरमना, वार्ड 26 से मोहन साहू, वार्ड 27 से जीत सिंह, वार्ड 28 से किरण राजू नायडू, वार्ड 29 भागवत राव, वार्ड 30 से ईश्वर साहू, वार्ड 31 से भारती सूर्यवंशी, वार्ड 32 से प्रवीण चंद्राकर, वार्ड 35 से संतोष महानंद, वार्ड 34 से शकुंतला जांगड़े, वार्ड 35 से ललित कुमार दुर्गा, वार्ड 36 से सुषमा चंद्राकर, वार्ड 37 से कृष्णा चंद्राकर, वार्ड 38 से नरेंद्र वर्मा, वार्ड 39 से कामता साहू व वार्ड 40 से निर्मल कोसरे को प्रत्याशी बनाया गया है।

By admin