7 out of 9 independents in Bhilai Corporation with Congress

दुर्ग जिले के तीन निगम, एक पालिका व एक पंचायत में मतदान पूरा, बीरगांव में  64.35 फीसदी मतदान

भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दुर्ग जिले के तीन निगम, एक पालिका व एक नगर पंचायत में मतदान संपन्न हो गया। नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत दुर्ग जिले में तीन निगम एक पालिका व एक नगर पंचायत के उप चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कुल मतदान के आंकड़े जारी किए गए।

दुर्ग जिले के निकायों में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो भिलाई चरोदा निगम में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। इसी प्रकार नगर निगम रिसाली का भी मतदान औसत अच्छा रहा। वहीं नगर पालिका परिषद जामुल में चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। उतई के 1 वार्ड में भी मतदान का रिकॉर्ड अच्छा रहा। इसी प्रकार रायपुर के एक निगम बीरगांव में भी मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम रिसाली में 62.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं भिलाई चरोदा निगम में 64.17 प्रतिशत दर्ज किया गया। भिलाई चरोदा निगम में दूसरी बार चुनाव हो रहे हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा नगर पंचायत उतई के 1 वार्ड में हुए उपचुनाव के दौरान जोश से भरे मतदाताओं ने 84.65 प्रतिशत मतदान किया। इसी प्रकार रायपुर जिले क बीरगांव नगर निगम में 64.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

By admin