Corporation election updates: Bumper voting in Risali

भिलाई। नगर निगम चुनाव के अंतर्गत सोमवार को जिले के तीन निगम एक पालिका व एक पंचायत में मतदान जारी है। दोपहर 3:00 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार नगर निगम रिसाली में मतदान प्रतिशत बेहतर रहा है। वहीं नगर निगम भिलाई में सबसे कम मतदान का आंकड़ा दर्ज है। नगर पालिका परिषद जामुल व उतई में भी मतदान प्रतिशत बेहतर रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3:00 बजे तक नगर पालिक निगम रिसाली में 52.89 प्रतिशत मतदान हुआ। भिलाई चरोदा निगम में 45.85% मतदान हुआ। नगर निगम भिलाई में 42.80 फ़ीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा नगर पालिका परिषद जामुल में दोपहर 3:00 बजे तक 61.44 फ़ीसदी मतदान व  नगर पंचायत उतई के 1 वार्ड में दोपहर 3:00 बजे तक 73.40 फ़ीसदी मतदान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

बता दें कि भिलाई निगम के 70 वार्ड के लिए 318 उम्मीदवार मैदान में हैं। भिलाई नगर निगम में 307579 पुरुष व 300797 महिला मतदाता हैं जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदाताओं की संख्या अधिक होने के बाद भी भिलाई निगम में मतदान का प्रतिशत काफी कम है। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निकायों में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े मतदान की समाप्ति के बाद जारी किए जाएंगे।

By admin