रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 15 नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) के लिए आज सुबह से मतगणना (Counting Of votes) शुरू हो गई है। दरअसल, 20 दिसंबर को 4 निगम, 5 पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत में मतदान हुए थे। वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा के लिए सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार आज शाम या रात तक सभी नतीजे आ जाएंगे।

यहां हो रही है मतगणना
बीरगांव निगमः बीरगांव के 70 वार्डों के लिए 95 मतदान केंद्रों में मतदान हुए थे। वोटों की गिनती आडवाणी हायर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हो चुकी है।

भिलाई निगमः भिलाई निगम के 70 वार्डों के लिए 463 मतदान केंद्रों में मतदान हुए थे., जिसकी मतगणना भिलाई के कल्याण कॉलेज, सेक्टर -7 में शुरू हो चुकी ह।

रिसाली निगमः रिसाली निगम के 40 वार्डों के लिए 122 मतदान केंद्रों में मतदान हुए थे, जिसकी मतगणना रिसाली के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना शुरू हो चुकी है।

भिलाई-3 चरोदा निगमः भिलाई-3 चरोदा के 40 वार्डों के लिए 112 मतदान केंद्रों में मतदान हुए थे। जिसकी मतगणना स्व. खूबचंद बघेल महाविद्यालय में शुरू हो गई है।

 

By admin