रायपुर। धमतरी नगर पालिक निगम की लापरवाही के चलते बुधवार शाम विद्युत विभाग ने शहर के स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद सड़कों पर अंधेरा छा गया। विद्युत विभाग ने लाखों रुपये का बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। जिसके बाद सारी स्ट्रीट लाइटों की बत्ती गुल हो गई है।

नेशनल हाईवे से लेकर गली मोहल्लों में अंधेरा छा गया है। नगर पालिक निगम पर विद्युत विभाग का करीब 30 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि अब जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा, बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया जाएगा।

नगर निगम के कमिश्नर मनीष मिश्रा का कहना है कि इस विषय पर विद्युत विभाग से चर्चा की जा रही है और बिजली आपूर्ति जल्दी ही बहाल हो जाएगी। इस बीच स्थानीय लोगों ने नगर निगम के द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर नाराजगी जताई है और इसे दुर्भाग्यजनक बताया है।

By admin