रायपुर। राजधानी में नकली इंजन ऑयल बेचने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। कुछ दिनों पहले भी नकली आइल बेचने एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली आइल बेच रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को  इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा  हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा थाना माना क्षेत्र के सदाणी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान में संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एचपी कंपनी का नकली ऑयल बेचने की सूचना मिली थी।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के दिशा निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक माना कैंप लालचंद मोहले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी माना कैंप निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर छापा मार कार्रवाई की।

दुकान संचालक आरोपी रोहित पिंजनी पिता हरीश पिंजनी उम्र 34 साल साकिन पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली ऑयल करीब 1,502 लीटर जिसमें 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डब्बा आईल प्रत्येक डब्बा 900 एमएल की भर्ती तथा 10 डब्बा जिसमें प्रत्येक डब्बा में 26 लीटर ऑयल भर्ती एवं 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउचमें 40 एमएल की भर्ती है जुमला कीमती करीब 4 लाख 52 हजार 360 रुपए जब्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना माना कैम्प में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

By admin