रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलांगाना की सीमा पर बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी। पूर्व सरपंच तेलंगाना के मुलूगू जिले का बताया जा रहा है। नक्सलियों ने तीन दिन पहले इस सरपंच को अगवा किया था।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती गांव कोतापल्ली में फेंक दिया था। बीजापुर एसएसपी कमलोचन कश्यप ने हत्या की पुष्टि की है। नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलुगू जिले के वेंकटापुरम तहसील के एक पूर्व सरपंच रमेश कोरसा की हत्या की है।

नक्सलियों ने उसे तीन दिन पहले अगवा किया था। मुखबिरी के शक में उसकी हत्या कर शव छत्तीसगढ़ में फेंक दिया। घटना की सूचना तेलंगाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद रमेश के शव को तेलंगाना ले जाया गया है। शव के पास तेलगु में लिखा नक्सली पर्चा भी मिला है। पुलिस के मुताबिक तेलंगाना जिले के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

By admin