रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए पात्र छत्तीसगढ़ की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। चार दिसंबर को प्रदेश में लिए गए 24 हजार 839 सैंपल में 44 संक्रमितों की पहचान की गई थी।

प्रदेश में चार दिसंबरको किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 326 थी। वहीं नवंबर के अंत में सक्रिय मरीजों की संख्य 318 थी। जहां उस दिन लिए गए 24 हजार 30 सैंपलों में 34 संक्रमितों की पहचान की गई बतादें कि राज्य में विगत 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत के बाद खरीदी केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

91 प्रतिशत आबादी को लग चुका पहला टीका

प्रदेश में अब तक 99 लाख 67 हजार 184 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं एक करोड़ 79 लाख 30 हजार 288 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। राज्य की 91 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लग चुका है। प्रदेश के एक करोड़ 96 लाख 51 हजार नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक (4 दिसंबर तक) दो करोड़ 78 लाख 97 हजार 472 टीके लगाए जा चुके हैं।

इन जिलों में नहीं मिला नया केस

शनिवार ४ दिसंबर को को प्रदेश १४ जिलों कबीरधाम, गरियाबंद, जांजगीरचांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोई नया मामला नहीं आया।

जानिए प्रदेश के किस जिले में कितने संक्रमित

प्रदेश के सुकमा, नारायणपुर, सूरजपुर और कोरिया में संक्रमितों की संख्या शून्य हो चुकी है। वहीं दुर्ग में 48, राजनांदगांव में 13, बालोद में 4, बेमेतरा में 7, कबीरधाम में 4, रायपुर में 61, धमतरी में 19, बलौदाबाजार में 7, महासमुंद में 8, गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 15, रायगढ़ में 53, कोरबा में 16, जांजगीरचांपा में 8, मुंगेली में 5, गौरेलापेंड्रामारवाही में 6, सरगुजा में 1, बलरामपुर में 3, जशपुर में 11, बस्तर में 11, कोंडागांव में 3, दंतेवाड़ा में 9, कांकेर में 8 और बीजापुर में 1 सक्रिय मरीज है।

By admin