Jawad spoiled the schedule of trains: Railways canceled these

भिलाई। जवाद चक्रवात के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है। पहले से प्लान करने वाले लोगों को ट्रेन कैंसिल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी जवान चक्रवात आंध्र व ओड़िशा के तटों से टकराया नहीं है इसके बाद भी वहां तेज हवाएं चलने लगी है। चक्रवात के असर को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज व कल कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान विशाखापत्तनम के तट से लगभग 230 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है। इसके आने वाले 24 से 48 घंटों के भीतर इसके तट से टकराने की उम्मीद है। तूफान की भयावहता को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट पर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सहायक जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि संभावित चक्रवाती तूफान जवाद से सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग की अनेक गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

– 4 दिसंबर 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18517 कोरबा – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
– 4 दिसंबर 2021 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
– 4 दिसंबर 2021 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 5 दिसंबर 2021 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08528 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– 4 दिसंबर 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 5 दिसंबर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18245 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

By admin