Last visit CDS General Rawat, Indian Army, National News, Tribute To ganral Rawat

अंतिम दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री शाह और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल

सीना न्यूज डेस्क। देश के पहले सीडीएस जनरल विपन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका आज अंतिम यात्रा पर हैं। शुक्रवार को जनरल रावत का अंतिम संस्कार किया जाना है। इससे पहले दोनों के पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए कारज मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह व सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहंचे।

बता दें बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैस होने से सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी। हादसे में मृत सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा दिए गए हैं। दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा।

इससे पहले गुरुवार को जनरल रावत व उनकी पत्नी का शव जब दिल्ली एयर पोर्ट लाया गया तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं आज  सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक CDS जनरल बिपिन रावत पार्थिव शरीर आम जनता के लिए रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पहुंचकर देश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स ने जनरल रावत के  अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था संभाल रही है। निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक, 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। बिगुल फूंकने और लास्ट पोस्ट के बाद ही परिवार के लोग की चिता को मुखाग्नि देंगे। इधर जनरल रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का आज दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया। ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी पहुंचे थे। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By admin