रायपुर। छत्तीसगढ़ का अचानकमार टाईगर रिजर्व के वन्यप्राणियों के रहवास के सुधार के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है राज्य शासन का नरवा प्रोजेक्ट। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में वहां टाईगर रिजर्व में विगत दो वर्षों में 16,675 विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से अब तक 13,424 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी (बिलासपुर) में वर्ष 2019-20 के तहत दियाबार नाला, मनियारी नाला, जैनघाट नाला, रक्षाछाक नाला तथा सतबहिनया नाला और बेंदरी नाला में 9.72 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि से 6,678 संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है। इनमें से अब तक 5,850 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत 5 हजार 104 लूज बोल्डर चेक डेम, 1,155 ब्रशवुड चेक डेम, 125 गेबियन संरचना, 25 कन्टूर ट्रेच तथा 8 स्टॉप डेम का निर्माण किया जा रहा है।

इसी तरह वर्ष 2020-21 के भाग-एक के तहत चिरकापहाड़ नाला, कन्हैया नाला, गोई नाला, छोटे ठोड़ापानी नाला, बाघदुध नाला तथा सूखा नाला और चकदा नाला में 8 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से 7,035 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इनमें अब तक 5,609 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके तहत 4,247 लूज बोल्डर चेक डेम, 2,420 ब्रशवुड चेक डेम, 48 कन्टूर ट्रेच, 4 स्टॉप डेम, 9 डबरी, 4 तालाब तथा 5 अरदन डेम आदि का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा वर्ष 2020-21 के भाग-दो के तहत अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत बावापत्थरा नाला तथा बारझोरी नाला में 3 करोड़ रुपये की राशि से 2,962 भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण जारी है। इनमें से अब तक 2 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि व्यय कर 1,965 संरचनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत 1641 लूज बोल्डर चेक डेम, 1298 ब्रशवुड चेक डेम, 02 पारकुलेशन टैंक, 01 स्टॉप डेम, 2 डबरी तथा 3 अरदन डेम आदि का निर्माण किया जा रहा है।

By admin