रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर खर्च का हिसाब नहीं देने वाले  123 अभ्यर्थियों को आयोग ने नोटिस जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक  व्यय लेखा की प्रथम जांच के लिए 1,345 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।जिसमें से 1,222 अभ्यर्थियों ने लेखा जांच के लिए उपस्थिति दी। वहीं उपस्थित नहीं होने वाले  123 अभ्यर्थियों को आयोग ने उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है।

नगर पालिक निगम भिलाई में 318 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 255 उपस्थित एवं 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर पालिक निगम बिरगांव में 186 में से 179 उपस्थित 7 अनुपस्थित, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 102 में से 80 उपस्थित  22 अनुपस्थित, नगर पालिक निगम रिसाली में 163 में से 161 उपस्थित 2  अभ्यर्थी  अनुपस्थित, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 70 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा की जांच हेतु बुलाया गया था जिसमें से 60  अभ्यर्थी उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे। 

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 87 में से  74 उपस्थित 13 अनुपस्थित, सारंगढ़ में 41 में से 40 उपस्थित 1 अनुपस्थित , शिवपुर चर्चा में 57 में से 56  उपस्थित 1 अनुपस्थित, नगर पंचायत प्रेम नगर में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमे से 35 अभ्यर्थी उपस्थित व 4 अनुपस्थित रहे। इन सभी को आगामी तिथि में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में उम्मीदवारों के खर्चे पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निकायों में व्यय संपरिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं ।

By admin