Presiding and polling officers got training, notice to missing officers

भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मंगलवार को नगर पालिक निगम भिलाई के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को बीआईटी दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी नियुक्त सभी अधिकारियों को बुलाया गया। इस दौरान कई अधिकारी अनुपस्थत रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्रशिक्षण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के संबंध में महत्वपूण जानकारी दी गइ।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई सहित अन्य निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है। शहरी सरकार चुनने मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने मतदान  व पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है।नगर पालिक निगम भिलाई हेतु नियुक्त किये गये मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण हेतु आदेशित 1390 में से 61 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कोविड-19 के प्राटोकाल को ध्यान मं रखते हुए 50-50 के समूह में पृथक-पृथक कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सक दल एवं कोविड-19 टीकारकण के लिए टीकारण टीम भी मौजूर रही। इसी कड़ी में 08 दिसंबर 2021 को नगर पालिक निगम रिसाली, भिलाई, भिलाई-चरोदा, नरग पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई से संबंधित मतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

By admin