Sirsa Gate railway gate of Bhilai 3 will be closed

भिलाई। सिरसा गेट भिलाई तीन का रेलवे फाटक अब हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। रेलवे ने इसके लिए डेड लाइन तय कर दी है। 15 दिंसबर तक यह पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। यहां पर अंडर ब्रिज का निर्माण पूरा होने के कारण यह निर्णय लिया गया है, जो अपने अंतिम चरण में है। यहां फिलहाल आरयूबी कार्य किया जा रहा है।

बता दें कि भिलाई 3 रेलवे फाटक के पास अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अंडरिब्रज से आवागमन शुरू होने के बाद रेलवे फाटक को बंद करने की अनुमति रेलवे को मिल चुकी है। इसे देखते हुए रेलवे द्वारा उक्त रेलवे फाटक को 15 दिसंबर से पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है।

एक बार बदल चुकी है डेडलाइन
इससे पहले यातायात एवं रेल यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरसा समपार फाटक 31 अगस्त को बंद किए जाने का आदेश हो चुका था। लेकिन समपार फाटक को आर यू बी निर्माण कार्य नियत तिथी तक पूर्ण न होने के कारण इसे चालू किया रखा गया। अब इसे  15 दिसंबर को पूर्ण होने के पश्चात रेल विभाग द्वारा बंद करना सुनिश्चित किया गया है।

By admin