Body Building Image

रायपुर। चेन्नई में होने जा रहे अखिल भारतीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी भी अपना दम दिखाएंगे। 15 से 17 दिसंबर तक अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आईसीएफ़ चेन्नई में आयोजित होने जा रही है रही है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विश्व स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के टी रामा कृष्णा, मोहन सुब्रमण्यम आकाश दास, अंकित, संतोष करोसिया हिस्सा लेंगे।  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय पांडे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बॉडीबिल्डिंग टीम के प्रशिक्षक एवं रामनारायण टीम मैनेजर होंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय पांडे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बॉडीबिल्डिंग टीम के प्रशिक्षक, रायपुर रेल मंडल में पदस्थ है एवं रामनारायण टीम मैनेजर वैगन रिपेयर शॉप (डब्ल्यूआरएस) रायपुर में पदस्थ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम को अग्रिम बधाई दी है।

अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

South East Central Railway's weightlifting team performed brilliantly
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की भारोत्तोलक टीम

इससे पहले 7 से 10 दिसम्बर तक पश्चिम  रेलवे के तत्वावधान में मुंबई में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की भारोत्तोलक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।  महिला वर्ग की 57 किलोग्राम वर्ग समूह में जे. रामालक्ष्मी ने स्कॉट 172.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस 120 किलोग्राम, डेडलिफ्ट 177.5 किलोग्राम कुल 470 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।  सन्तोषी ने  62 किलोग्राम वर्ग समूह में स्कॉट 192.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस 82.5 किलोग्राम, डेडलिफ्ट 177.5 किलोग्राम कुल 452.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में रजत पदक प्राप्त की है। वहीं 57 किलोग्राम वर्ग समूह में सरिता रानी ने स्कॉट 130 किलोग्राम, बेंच प्रेस 70 किलोग्राम, डेडलिफ्ट 130 किलोग्राम कुल 330 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में कांस्य पदक प्राप्त किया है ।

पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में वी. विग्नेश कुमार ने  56 किलोग्राम वर्ग समूह में स्कॉट 193.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस 130 किलोग्राम, डेडलिफ्ट 310 किलोग्राम कुल 532.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में कांस्य पदक प्राप्त किया है । पुरुष वर्ग में जे शिवा एवं प्रकाश राव ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। उपरोक्त चारों खिलाड़ी रायपुर रेल मंडल में कार्यरत है। इस प्रतियोगिता में  प्रशिक्षक बी राज शेखर राव और मैनेजर सुभाष कुमार पी आर भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पदक जीत कर  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोत्साहित किया है।

By admin