रायपुर। छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों का आत्मसर्मपण जारी है। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापसी) से प्रेरित होकर एक सक्रिय व इनामी नक्सली ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। 23 वर्षीय कोसा मरकाम पिता जोगा मरकाम, निवासी फुलपाड़ कोयलनपारा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी।

गुरुवार को कोसा मरकाम ने सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सीआरपीएफ 111वी बटालियन कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार, हर्षपाल सिंह के समक्ष थाना कुआकोंडा में आत्मसमर्पण किया। ज्ञात हो कि जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु थाना – कैम्पों एवं ग्राम पंचायतो में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम-फोटो चस्पाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है। उक्त नक्सली पर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यह राशि सम्बंधित के खाते में जमा कर दी गई।

By admin