Bhilai Corporation Elections: Crowd gathered on the last day of nomination

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिरगांव नगर निगम के चुनावी समर की तस्वीर अब साफ हो गई है। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब कुल 186 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। छह दिसंबर को नाम वापसी प्रक्रिया में 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे 186 प्रत्याशियों में से 120 भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के है। इन तीनों पार्टियों ने सभी 40 सीट में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है। वहीं 66 प्रत्याशियों में शिवसेना, सपा और निर्दलीय शामिल है।

नगर पालिका निगम बिरगांव के रिटर्निंग ऑॅफिसर श्री बी.बी पंचभाई ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 से कल्पना पाटिल, वार्ड क्रमांक 6 से गंगाबाई, वार्ड क्रमांक 8 से कविता चतुर्वेदी और कामनी जांगड़े, वार्ड क्रमांक 9 से राजन मिश्रा, वार्ड क्रमांक 11 से सविता बाई साहू और ममता ठाकुर, वार्ड क्रमांक 18 से नागेंद्र कुमार पांडे और दिलीप कुमार साहू, वार्ड क्रमांक 20 से सीमा देवी राजपूत, वार्ड क्रमांक 25 से गुलाबसिंह देवांगन, वार्ड क्रमांक 21 से शकुन बाई देवांगन, वार्ड क्रमांक 28 से विकास कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक 31 से नमिता सिन्हा और राजेश कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 33 से खुशी देवांगन, वार्ड क्रमांक 35 से मो. फरहत, वार्ड क्रमांक 37 से हेमलता देवांगन, वार्ड क्रमांक 38 से अहिल्या देवी पांडे ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।

दोनों पार्टियों की साख दांव पर

बिरगांव चुनाव में भाजपा जहां महापौर की कुर्सी बचाने के लिए जी जान लगा रही है. वहीं कांग्रेस इस बार अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं जकांछ ने पूरे दमखम के साथ सभी चालीस वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे है। नगरीय निकाय का यह चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का भविष्य तय करेगा।

सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड-28 में

बिरगांव नगर निगम में इस बार 80 हजार से अधिक मतदाता है। जिसमें सबसे अधिक मतदाता 3, 495 वार्ड 28 मो. अब्दुल रउफ वार्ड में है। जिसमें 2065 पुरुष और 1430 महिला मतदाता है। वहीं सबसे कम मतदाता वार्ड 39 में कुल 1,126 है। यहां 532 पुरुष और 594 महिला वोटर है। यानी इस वार्ड में 500 से अधिक वोट पाने वाली की जीत सुनिश्चित है।

 

By admin