रायपुर। जनपद पंचायत मगरलोड में हुए एक सड़क हादसे में जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर के बेटे की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर की रात ग्राम रांकाडीह निवासी जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर का बेटा सौरभ ठाकुर अपनी कार से मगरलोड गया था। काम निपटाकर वह रात 9.30 बजे में कार से वापस लौट रहा था, इसी दौरान ग्राम भरदा और परसवानी के बीच गाड़ी चलाते हुए उन्हें झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो कौहा पेड़ में जा टकराई। कार में सवार जनपद अध्यक्ष के पुत्र सौरभ ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना पर मगरलोड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

सिर में गंभीर चोट लगने से मौत

मगरलोड थाना के एएसआई दक्ष कुमार साहू ने बताया कि घायल सौरभ को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक सौरभ के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। 20 दिसंबर की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजन को सौंप दिया है।

By admin