रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हो रहा है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन विधानसभा के नियमों के अनुसार अगर सीटिंग विधायक (Seating MLAs) के निधन पर उनेक सम्मान में पहले दिन शोक और श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।

सत्र के दूसरे दिन यानी कल से पक्ष-विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। विपक्ष धान खरीदी, मंडी विधेयक समेत धर्मांतरण से जुड़े विवाद जैसे मुद्दों को लेकर हर रोज स्थगन प्रस्ताव के जरिए सरकार को घेरने का रणनीति बनाई है। वहीं सरकार इस सत्र में अपने सरकारी काम निपटाएगी। सरकार की ओर से साल के दूसरे अनुपूरक बजट समेत तीन विधेयक पारित किए जाएंगे।

इन दिवंगत विधायकों दी जाएगी श्रद्धांजलि
पिछले महीने दिवाली के दिन खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके अलावा पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव समेत सात दिवंगत विधायकों और सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

By admin