रायपुर। लोक निर्माण, गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में जवानों की आत्महत्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जवानों की समस्याओं का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा उनसे चर्चा कर परेशानियां जानें। तकलीफ दूर कर उन्हें तनावमुक्त रखें, जिससे वे अपनी पूरी जिम्मेदारी सहजता के साथ निभा सके।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दौरे पर आज कोरबा पहुंचे थे। जहां वे सीएसईबी गेस्ट हाऊस में लोक निर्माण विभाग व गृह विभाग के अधिकारियों से विभागीय चर्चा की। इस दौरान आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। आवेदनों पर पहल करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री साहू ने पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य शासन पुलिस विभाग को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी चाहिए। जनता अपनी परेशानियां लेकर बेहिचक आप के पास आएं।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दि कि राज्य में पुलिस की भर्ती कर उनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने जवानों को तनावमुक्त रखने पर जोर देते हुए कहा कि जवानों की भी कई तरह की समस्याएं होती हैं। वे ड्यूटी करते हुए उन परेशानियों से जूझते रहते हैं। ऐसे में वे तनाव में रहते हैं। उनकी परेशानियों का समय पर उचित निराकरण करना आवश्यक है। ऐसा कर उन्हें तनावमुक्त कार्य के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर मंत्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कोरबा-चांपा, उरगा-सीतामढ़ी, उरगा-गोपालपुर, नोनबिर्रा, श्यांग मार्ग सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तामूलक कार्यों के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

By admin