भिलाई। पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार व भिलाई निगम महापौर नीरज पाल के बाद अब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव आए हैं। विधायक देवेंद्र यादव तीसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। 8 जनवरी को भिलाई निगम, भिलाई चरोदा निगम व रिसाली निगम में पदभार ग्रहण समारोह के बाद नेताओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। पहले पीएचई मंत्री उसके बाद महापौर नीरज पाल और अब महापौर देवेन्द्र यादव पॉजिटिव पाए गए।

बता दे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तीसरी बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में भी विधायक देवेन्द्र यादव संक्रमित हुए थे। दूसरी लहर में भी वे संक्रमण की चपेट में आए। अब जब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है तब भी देवेन्द्र यादव कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक विधायक देवेन्द्र यादव की ओर से किसी प्रकार का अधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। महापौर नीरज पाल ने स्वास्थ्य खराब होने पर पहले एंटीजन टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी उसके बाद उन्होंने rt-pcr जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई।

विधायक देवेन्द्र व महापौर नीरजपाल हुए आइसोलेट
इधर पॉजिटिव आने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव आइसोलेट हो गए हैं। वहीं महापौर नीरज पाल भी आइसोलेशन में चले गए हैं। महापौर नीरज पाल ने कहा है कि क्वारंटाइन अवधि के दौरान वह किसी भी जनसंपर्क में आगामी 1 सप्ताह तक भाग नहीं लेंगे। महापौर ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग सावधानी रखें और अपनी कोविड जांच  जरूर कराएं। इधर विधायक देवेंद्र यादव वाह महापौर नीरज पाल के संक्रमित होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के मंत्री व विधायक कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।

By admin