रायपुर। कोरोना वायरस और इसके नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच आनलाइन बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने निवास कार्यालय से शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ.आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी उपस्थित थीं। बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति और पर चर्चा हुई।
बतादें कि प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्य के हालात और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्यों द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों पर चर्चा की। राज्यों में लगाए गए प्रतिबंध और किए जा रहे उपायों पर मंथन भी बैठक में हुई। वर्चुअल मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या हुई 27 हजार 425
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 425 पहुंच चुकी है। 12 जनवरी को प्रदेश में औसत पाजिटिविटी दर 9.25 फीसद पर पहुंच गई। वहीं 59 हजार 218 सैंपल जांच में 5476 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। 12 जनवरी को आई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक संक्रमित रायपुर मे 1785 मरीज मिले। वहीं दुर्ग में 800, बिलासपुर में 418, रायगढ़ में 348, कोरबा में 403, जांजगीर में 321 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमितों की पहचान की गई। बतादें कि प्रदेश के सभी जिलों में मरीज मिले है।

300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक
बतादें कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले दो लाख पार कर चुके है। साथ ही देश के 300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसद को पार कर चुकी है। पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक (76,32,024) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 154.61 करोड़ (1,54,61,39,465) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,65,65,942 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 84,825 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,47,15,361 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 95.39 प्रतिशत है।

By admin