रायपुर। ओमिक्रॉन (Omicron) के बीच छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कल से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो रहा है। इसके लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, शुरुआत में स्कूलों-कॉलेजों में ही 15 से 18 साल तक के स्टूडेंट्स को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जाएगी। इसके लिए रोस्टर वाइज शिविर लगाएगा।

रायपुर में यहां इस तारीख को लगेगा टीका
टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल (Nodal Officer Kedar Patel) ने बताया- 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज और शासकीय आईटीआई माना कैंप में वैक्सीन लगाया जाएगा। इसी तरह 5 और 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय, तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीकाकरण शिविर लगेगा।

अभनपुर-तिल्दा में भी तैयारी
सप्ताह के आखिर में 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय टीआईटी अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय टीआईटी कोहका तिल्दा और शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाने हैं।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए ये पहचान पत्र जरूरी
टीकाकरण के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस चरण में टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों की आयु एक जनवरी 2022 की स्थिति में 15 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीयन के लिए उनके पास मोबाइल एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है।

 

By admin