रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को प्रदेश में 2400 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। गुरुवार को कुल 48 हजार 832 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान प्रदेश का औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत रहा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों की पहचान के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 14 हजार 528 तक पहुंच गई है। इस बीच प्रदेश से 56 मरीज स्वस्थ हुए, इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9 9 हजार 94 हजार 17 तक पहुंच गई है। प्रदेश में आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 13 हजार 606 तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 6 हजार 905 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ विभाग के अनुसार प्रदेश में आज सर्वाधिक मामले रायपुर में सामने आए।राजधानी रायपुर में गुरुवार को 752 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके अलावा बिलासपुर से 326, दुर्ग से 293, रायगढ़ से 247, जसपुर से 144, जांजगीर चांपा से 126, कोरबा से 122, कोरिया से 54, सरगुजा से 55, राजनांदगांव से 46, सूरजपुर से 27, बलरामपुर से 22, बस्तर से 18, कांकेर, धमतरी व बलौदा बाजार से 17-17, सुकमा से 13 तथा बीजापुर से 10 केस सामने आए। इसके अलावा नारायणपुर से 1, दंतेवाड़ा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में 3 से 3, बेमेतरा एवं कबीरधाम में 6-6, बालोद में 8 तथा महासमुन्द में 9 केस सामने आए। प्रदेश के 19 जिलों कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली, बलरामपुर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोरिया, धमतरी, कांकेर, सूरजपुर एवं सरगुजा में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।

By admin