corona in Chhattishgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार की अपेक्षा सोमवार को लगभग 4 गुना अधिक नए मरीज सामने आए। सोमवार को प्रदेश में 27 हजार 646 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 698 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.52% रही।

स्वास्थ विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सोमवार को 698 संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 9454 तक पहुंच गई है। वहीं इस बीच 29 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितो की संख्या बढ़ने से प्रदेश में सक्रिय मामले में भी जबरदस्त उछाल आया है। प्रदेश फिलहाल 1942 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

रायपुर बिलासपुर में कोरोना के डरावने आंकड़े

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ा योगदान राजधानी रायपुर का दिख रहा है। सोमवार को यहां 222 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 515 तक पहुंच गई। रायपुर के अलावा बिलासपुर में 133 व रायगढ़ में 103 नए मरीजों की पहचान हुई है। वही दुर्ग में 38 व कोरबा में 40 केस आए हैं। इसी प्रकार जांजगीर-चांपा में 26, राजनांदगांव में 18, मुंगेली में 13 सूरजपुर में 22 जसपुर में 13 केस सामने आए। सोमवार को प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला। इनमें महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर शामिल है। इसके अलावा बीजापुर से एक केस, बलरामपुर व गरियाबंद से 2-2 बालोद से 3 केस,  बेमेतरा व  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4-4 केस, धमतरी, बलौदा बाजार, सुकमा व कांकेर से 5-5 के तथा कोरिया से 9 कोरोना के केस सामने आए हैं।

By admin