भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। भिलाई निगम के लिए उन्होंने 14 पार्षदों का महापौर परिषद् बनाया है। मेयर इन काउंसिल में इस बार अनुभवी व युवा पार्षदों का बेहतर तालमेल दिख रहा है। पिछले कार्यकाल में महापौर परिषद् के सदस्य रहे दो पार्षदों को ही इस बार जगह मिल पाई है। वहीं बाकी सभी चेहरे नए हैं। नीरज पाल की एमआईसी में इस बार मन्नान गफ्फार खान सबसे युवा सदस्य हैं।

लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को भिलाई निगम की एमआईसी का गठन कर दिया गया। महापौर नीरज पाल ने कोविड संक्रमण के बाद भी लगातार फोन पर अपडेट रहे। उन्होंने अपनी एमआईसी में पटरी पार क्षेत्र को महत्व दिया है। निगम की 14 सदस्यीय एमआईसी में इस बार पटरी पार क्षेत्र से कुल 9 पार्षदों को शामिल किया गया है। विधानसभा वार देखें तो भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों को बाराबर प्रतिनिधित्व दिया गया है। वैशाली नगर से 7 व भिलाई नगर से 7 पार्षदों को शामिल किया गया है। एमआईसी के गठन के साथ ही शहर सरकार की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है।

यह हैं महापौर परिषद् के सदस्य

मन्नान गफ्फार खान – वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग
संदीप निरंकारी – सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग
साकेत चंद्राकर – नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग
एकांश बंछोर – लोक कर्म विभाग
केशव चौबे – जल-कार्य विभाग
सीजू एंथोनी – राजस्व विभाग
लक्ष्मीपति राजू – खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
लालचंद वर्मा – अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग
चंद्रशेखर गवई – गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग
मीरा बंजारे – महिला एवं बाल विकास विभाग
मालती ठाकुर – अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति कल्याण विभाग
आदित्य सिंह – शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग
नेहा साहू – पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग
रीता सिंह गेरा – सस्कृति पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग

By admin