सीना डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी लोगों से कोविड प्रीकॉशन डोज लगवाने का आग्रह किया है, जो इसके पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने प्रीकॉशन डोज लगाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने उन सभी की सराहना की, जिन्होंने आज टीके लगवाये।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि “भारत ने प्रीकॉशन डोज लगाना शुरू कर दिया है। उन सबको साधुवाद, जिन्होंने आज टीका लगवाया है। मैं टीका लगवाने के पात्र लोगों से आग्रह करता हूं कि वे टीके लगवा लें। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोविड-19 से लड़ने में टीकाकरण सबसे ज्यादा कारगर तरीका है।”

नौ लाख से ज्यादा प्रीकॉशन डोज लगाई गई

कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के पहले दिन आज पात्र आयु समूह को 9 लाख से अधिक खुराक दी गई। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 152.78 करोड़ (1,52,78,35,195) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 82 लाख (82,76,158) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए 156.71 करोड़ से अधिक टीके

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 156.71 करोड़ से अधिक (1,56,71,24,055) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.11 करोड़ से अधिक (17,11,31,206) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

अब तक 152.89 करोड़ से अधिक तो लग चुका टीका

पिछले 24 घंटों में 92 लाख से अधिक (92,07,700) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 152.89 करोड़ (1,51,89,70,294) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,63,81,175 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

By admin