रायपुर। ट्रेनों में धूम्रपान एवं ज्वलनशील पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन में समय 12. बजे से 12.40 बजे तक एवं भिलाई पावर हाउस स्टेशन में दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक प्लेटफार्म-1 एवं मुख्य द्वार पर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ज़ोन के रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर रेल यात्रियों को जागरूक एवं सतर्क किया गया।

बतादें कि अभियान के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया जाता है । पैसेंजर एनाउंस सिस्टम के माध्यम से स्टेशनों में एनाउंस व स्टेशनों पर लगे एलईडी पर भी यात्रा के दौरान धूम्रपान नहीं करने एवं ज्वलनशील पदार्थों को नहीं लाने ले जाने हेतु संदेश प्रसारित किया जाता है ।

साथ ही साथ प्रचार-प्रसार व मीडिया के माध्यमों जैसे समाचार पत्रों, रेडियो एवं टीवी पर भी संदेश देकर यात्रियों सहित नागरिको को जागरूक किया जाता है ।

 

By admin