रायपुर। धरसींवा थाना अंतर्गत ग्राम सांकरा स्थित जेके वीडियो हाल के पास चोरी के लोहा और कबाड़ को तीन अलग-अलग ट्रक में भरकर बेचने के फिराक में बैठे छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भिलाई स्टील प्लांट के पास से लोहा चोरी किया था। जब्त लोहा करीब 46 हजार 690 किलो वजनी है। जिसकी कीमत 14 लाख 43 हजार 500 रुपये आंकी गई है।

धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को पुलिस सहायता केंद्र धरसींवा को सूचना मिली कि सांकरा स्थित जेके वीडियो हाल के पास कुछ व्यक्ति अलग-अलग ट्रक में लोहे की ब्लेड, बूम चादर सहित अन्य सामग्री और कबाड़ रखे है। वे इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी सिलतरा द्वारा अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि तीन ट्रक खड़ा था एवं प्रत्येक ट्रक में 2 -2 व्यक्ति सवार थे तथा ट्रक लोहे के सामान भरा था।

जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बताया। ट्रक वाहन में रखे लोहे के सामाग्रियों एवं कबाड़ के संबंध में टीम द्वारा पूछताछ करने व वैध दस्तावेज या किसी प्रकार की अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। उनके द्वारा उक्त लोहे के सामाग्रियों एवं कबाड़ के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ट्रक में भरे लोहे की सामाग्रियों एवं कबाड़ को चोरी का होना बताने के साथ ही आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोहे की सामाग्रियों एवं कबाड़ को भिलाई स्टील प्लांट पास से चोरी कर बिक्री करने हेतु रायपुर लाए थे। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की लोहे की सामाग्रियां एवं कबाड़ कुल वजनी करीबन 46,690 किलो ग्राम जुमला कीमती लगभग 14,43,500 रूपए एवं घटना में प्रयुक्त 3 नग ट्रक को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों को हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने टिकेश्वर प्रसाद साहू उर्फ राजू पिता पुरानिक राम साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरई थाना उतई जिला दुर्ग, के सांई कुमार राव पिता के जगन्नाथ राव उम्र 24 साल निवासी भिलाई खुर्सीपार जिला दुर्ग, सोहन यादव पिता झण्डी राम यादव उम्र 31 साल निवासी सोनू मोनू चैक धरसींवा रायपुर, आशीष यादव पिता आयोध्या यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर, अजय नारंग पिता देवादास नारंग उम्र 20 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर, और सुखलाल सिंह पिता ईतवारी सिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम सांकरा धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार किया है।

By admin