रायपुर। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। किशोरों के टीकाकरण के लिए 54 स्कूल और कालेजों में विशेष शिविर लगाए गए है। इतर जिला प्रशासन ने 189 स्कूलों में टीकाकरण के लिए 9 जनवरी तक शिविर के लिए रोस्टर जारी किया है। वहीं स्कूलों में नहीं पढ़ने वाले किशोरों के टीकाकरण के लिए राजधानी में तीन ओपन केंद्र बनाए गए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो किशोर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं यानि छात्र नहीं हैं अथवा संबंधित स्कूल के स्टूडेंट नहीं है उनके लिए राजधानी में तीन ओपन केंद्र बनाए गए हैं। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में 15 से 18 साल का कोई भी किशोर टीकाकरण करा सकता है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इन संस्थान के शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा अन्य स्टॉफ तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है।

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक 3.15 करोड़ टीके लगाए गए

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए 3 जनवरी तक कुल तीन करोड़ 15 लाख 26 हजार 212 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के 96 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और 63 प्रतिशत को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद 3 जनवरी को पहले ही दिन एक लाख 85 हजार 906 किशोरों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के लिए लक्षित 11 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना से बचाव का टीका पहले ही दिन लगाया गया। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 89 लाख 41 हजार 014 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 23 लाख 99 हजार 292 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

By admin