corona in Chhattishgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को प्रदेश में 4120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान प्रदेश में जांच का भी दायरा बड़ा है सोमवार को 53 हजार 157 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 7.75% पॉजिटिविटी दर रही। इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कोरोना नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में जांच का दायरा बढ़ाया जाए ताकि संक्रमण का तेजी से पता चल सके।

इधर स्वास्थ्य विभाग ने ताजा मेडिकल बुलेटीन जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को सामने आए नए मामलों के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 27433 तक पहुंच गई है। सोमवार को प्रदेश भर में 358 मरीज स्वस्थ हुए वहीं आज कोरोना संक्रमण के कारण चार मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कुल स्वस्थ होने वाले की संख्या 9 लाख 94 हजार 500  तक पहुंच गई है। वहीं अब तक इस जानलेवा बीमारी के कारण प्रदेश में 13 हजार 619 लोगों की मौत हो चुकी है। बढ़ते मामले और घटते मरीजों की संख्या के कारण सक्रीय मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल सक्रिय मरीज 19 हजार 222 हैं।

सर्वाधिक मरीजों में राजधानी रायपुर सबसे आगे है। सोमवार को यहां 1185 ने संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा दुर्ग से 457, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 342, कोरबा से 426, राजनांदगांव से 237, जांजगीर चांपा से 207, जसपुर से 162, कोरिया से 67, सरगुजा से 79, बस्तर से 54, कांकेर से 38, बीजापुर से 37, सूरजपुर से 40, बलौदा बाजार से 49, महासमुंद से 33, बलरामपुर से 21, धमतरी से 20, गौरेला पेंड्रा मरवाही 18, मुंगेली से 15, कोंडागांव 12, नारायणपुर से 11, बेमेतरा से 10 व कबीरधाम से 9 दर्ज किए गए हैं।

By admin