रायपुर। राजधानी पुलिस ने चोरी की 9 दोपहिया वाहन के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से वाहनों को चोरी किय था। पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके है। आरोपियों ने नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों से जब्त चार नग गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट डीडीनगर, गंज और नेवरा में अपराध दर्ज है। वहीं शेष गाड़ियों की शिकायत मौदहापारा थाना में दर्ज है।

शहर में लगातार हो रही गाड़ियों को चोरी को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सायबर सेल की टीम को इस बीच सूचना मिली की मौदहापारा मस्जिद के पास दो व्यक्ति सस्ते दाम में गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर मौदहापारा थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ा।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राहुल ताण्डी एवं दिनेश साहू बताया। पुलिस ने दोनों से गाड़ियों के कागजात के संबंध में पूछा तो दोनों ने गोल मोल जवाब दिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वाहन को चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र से 9 गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सभी 9 गाड़ियों को जब्त किया है।

आरोपियों से जब्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची
1. सीटी 100 मोटर साइिकल क्रमांक सी जी/04/एन सी/9949
2. एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एल एक्स/4027
3. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/के सी/2194
4. एवियेटर क्रमांक सी जी/04/डी ई/2396
5. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एल यू/1647
6. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/के/5000
7. एक्टिवा क्रमांक सी जी/07/बी एच/3344
8. एक्टिवा क्रमांक सी जी/ 04/एच एस/3856
9. एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एम बी/5289

By admin