रायपुर। बाइक पर वैक्सीन लगवाने स्कूल से सेंटर जा रहे 10वीं के दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूल जाने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को अपनी चपेट में लेने के बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा की है।

जांजगीर-चांपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बरभांठा गांव निवासी लोकेश बरेठ (15) और नीरज चौहान (15)ग्राम छपोरा के सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास के स्टूडेंट थे। दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए बाइक से छपोरा के वैक्सीनेशन सेंटर जा रहे थे। डभरा-छपोरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक से गिरकर सड़क पर 30 मीटर दूर तक घिसटते चले गए। मौके पर दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। यह लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर करीब डेढ़ घंटे बाद चक्का जाम खत्म करवाया। परिवार को 25- 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी गई है।

By admin