भिलाई। टीकाकरण महाअभियान के तहत मंगलवार को भिलाई निगम क्षेत्र में 60 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। महापौर नीरज पाल व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने टीकाकरण केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर नीरज पाल ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे सीनियर सिटीजन से भी मिले। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी तथा खेल व युवाकल्याण के प्रभारी आदित्य सिंह मौजूद रहे।

बता दें जिला प्रशासन के निदेश पर भिलाई निगम क्षेत्र में मंगलवार को वृहद स्तर पर टीकाकरण किया गया। इसके लिए भिलाई निगम क्षेत्र में कुल 60 केन्द्र बनाए गए। सभी केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही टीकाकरण शुरू कर दिया गया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे सुबह टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण में पहुंचे, उन्होंने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने अधिकारियों को निर्देश दिए। भिलाई निगम में 19 जनवरी को भी टीकाकरण महा अभियान जारी रहेगा। बुधवार को सभी उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन महाअभियान के तहत कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 58 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जाएंगे। साथ ही 60 वर्ष से ऊपर आयु के वे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है और दोनों डोज लगे 9 माह बीत गए हैं उन्हें बूस्टर डोज दिया जाएगा।

इन 58 केन्द्रों में बुधवार को लगेगा टीका 
भिलाई निगम क्षेत्र में पीएचसी जुनवानी खम्हरिया, यूपीएचसी कोसानगर के पीछे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सियान सदन राधिका नगर, मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, शिव मंदिर कांजी हाउस, बीएनएस स्कूल सेक्टर 08, पीएचसी वैशाली नगर, गणेश मंच डोम शेड हाउसिंग बोर्ड, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, बापू नगर पीएचसी, मंगल बाजार छावनी, खुर्सीपार यूपीएचसी, गणेश मंच पावर हाउस मार्केट, सत विजय आडिटोरियम सेक्टर 05, उत्कल सांस्कृतिक परिषद सेक्टर 06, हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, सियान सदन हुडको, स्पर्श हास्पिटल कांट्रेक्टर कॉलोनी, पल्स हास्पिटल नेहरू नगर, चंदूलाल हास्पिटल नेहरू नगर, शंकराचार्य हास्पिटल, मानव सेवा समिति सेक्टर 09, बीएम शाह हास्पिटल शास्त्री नगर, करूणा हास्पिटल नंदिनी रोड, भिलाई नर्सिंग होम सुपेला, श्रेयस कॉलेज ऑफ नर्सिंग सुपेला, रूंगटा कॉलेज, एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग जुनवानी, गदा चैक अंबेडकर नगर, सूर्या मॉल, नेहरू नगर, रेलवे स्टेशन पावर हाउस, सुपेला रैन बसेरा और सब्जी मार्केट, बोरिया गेट मार्केट, कांजी हाउस सुपेला, महिला महाविद्यालय सेक्टर 09, छावनी थाना, पावर हाउस मार्केट, सांस्कृति भवन अंडा चौक खुर्सीपार, सांई कॉलेज सेक्टर 06, दुर्गा मंच घासीदास नगर, नेहरू क्लब हाउस सुपेला, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खुर्सीपार जोन 02, एमजीएम स्कूल सेक्टर 06, जेपी नगर स्कूल केम्प 02, हैप्पी पब्लिक स्कूल वैशालीनगर, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोहका, केपीएस नेहरू नगर, पं. नेहरू हायर सेकंडरी न्यू खुर्सीपार, डीपीएस जुनवानी, श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छावनी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सुपेला, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल वैशालीनगर, श्री शंकराचार्य स्कूल हुडको, शकुंतला विद्यालय रामनगर, चैता मैदान प्रेमनगर तथा सूर्यकुंड तालाब जवाहर नगर में टीकाकारण किया जाएगा।