भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल लगातार मानव सेवा के क्षेत्र नए सेवा गतिविधियों को अंजाम देता रहता है। स्वस्थ के साथ साथ लायंस  शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत कार्य करता आ रहा है। इस वर्ष पिनेकल के सदस्यों ने तय किया की साक्षरता सप्ताह में बस्ती की कामवाली महिलाएं जो पड़ नही पाई उनको  साक्षर करेगे। बस फिर क्या था सदस्य अपनी इस सोच को अंजाम देने में जुट गए। और जो भी  महिलाएं  पड़ना चाहती थी उनको एक  जगह एकत्रित करना आरंभ किया।

लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की अध्यक्ष लायन रिविका बेदी ने बताया कि पिनेकल हर साल साक्षरता सप्ताह 8th सितम्बर से 13th सितम्बर तक बहुत धूम धाम से मानता है। क्लब सदस्यों ने अपनी अपनी ड्यूटी बांधी और उनको हिदी वर्णमाला सीखना प्रारंभ किया रोजाना 2घंटे शाम 3 से 5 बजे तक लायन रश्मि लखोटिया, लायन नीलिमा दीक्षित, लायन शशि अग्रवाल, लायन प्रिया रस्तोगी, लायन नीलम पाल आदि सदस्यों के सहयोग दिया और  एक सप्ताह में महिलाओं ने अपने अपने हस्ताक्षर करना भी सीख लिया। महिलाओं  ने आगे और पड़ने की इच्छा जाहिर की और इसको पूरा करने के लिया लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने विद्योदय शुरू किया है।

एक प्रौढ शिक्षा केंद्र जिसका नाम रखा गया विद्योदय

इस प्रौढ शिक्षा केंद्र विद्योदय का उद्धघाटन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन मीता अग्रवाल  ने किया। इस प्रौढ शिक्षा केंद्र में कुल 25 महिलाएं पंजीकृत है। यह प्रौढ शिक्षा केंद्र मॉडल टाउन बस्ती में संचालित किया जा रहा है। सचिव लायन उर्मिला तोरी ने बताया कि सभी महिला विद्यार्थियों को क्लब द्वारा स्लेट,एक कॉपी पेंसिल और आई कार्ड भी दिया गया है। हिंदी वर्णमाला के अलावा अंग्रेजी के अक्षर और गिनती भी सिखाई जा रही है। चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने बताया कि कुछ महिला विधार्थी अब अंग्रेजी  में भी हस्ताक्षर करने लग गई है। कोषाध्यक्ष लायन निधि कुमार ने बताया कि केंद्र में कॉविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की इस पहल को जोन चेयरपर्सन लायन सरिता राठौर, लायन रुचि सक्सेना आदि ने प्रसंशा की है।