रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी राहत है। बीते 24 घंटों में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी नीचे रही। तीसरी लहर के दौरान यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। यही नहीं इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से 264 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस बीच 780 लोग स्वस्थ भी हुए।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटीन के माताबिक प्रदेश में सोमवार तक कोविड-19 के कुल मामले 11 लाख 49 हजार 666 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 675 लोगों ने होमआइसोलेशन पूरा किया। राज्य में 11लाख 32 हजार 757 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वस्थ्य होते मरीजो की बढ़ती संख्या के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2887 रह गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई। रायगढ़ जिले में एक मात्र मौत हुई वह भी कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से पीडित था। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 14,022 लोगों की मौत हुई है।

7 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 1 फीसदी से नीचे

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत रहा है। खास बात यह है कि बीते एक सप्ताह में प्रदेश के 7 जिलो में औसत संक्रमण दर 1 प्रतिशत से भी कम रहा। इन जिलों में सुकमा 0.09 प्रतिशत, गरियाबंद 0.28 प्रतिशत, महासमुंद एवं जांजगीर-चांपा 0.66 प्रतिशत -0.66 प्रतिशत, बस्तर 0.75 प्रतिशत, बालोद 0.78 प्रतिशत तथा दंतेवाड़ा 0.83 प्रतिशत रहा।

देश भी घटा संक्रमण दर, सामने आए महज इतने मामले

देश में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,405 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 235 लोगों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब  एक लाख 81 हजार 75 सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 21 लाख 58 हजार 510 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.98 फीसदी रह गई है।