रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रियों और कांग्रेस विधायक समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे। इससे पहले ही इन दोनों के नामों पर हाईकमान से मुहर लग गई थी।

नामांकन दाखिल करने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। मुख्यमंत्री निवास में सीएम बघेल की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होंगे। जिसमें राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों का विधायकों से परिचय कराया जाएगा।

बता दें छत्तीसगढ़ से दो सीटों के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजीत रंजन प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमरजीत चावला और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल सहित अन्य कांग्रेस जनों ने एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया।

By admin